सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार ,03/04/2025 नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान रामदास कोर्राम की स्मृति में आज ग्राम बनजुगानी में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह कार्यक्रम शहीद परिवार और भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय अक्षय कुमार(IPS), जिला पंचायत अध्यक्ष रीता शोरी, नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।
शहीद की वीरता को किया गया याद
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने उद्बोधन में शहीद जवान की वीरता और अदम्य साहस की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहीद रामदास कोर्राम ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने शहीद परिवार से मिलकर आश्वासन दिया कि यदि उन्हें पुलिस से संबंधित कोई भी सहायता की आवश्यकता हो, तो वे तत्काल संपर्क करें।
भव्य आयोजन, सैकड़ों लोग हुए शामिल
इस मौके पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव रूपेश कुमार, थाना प्रभारी कोंडागांव सौरभ उपाध्याय, प्रआर 227 पन्नालाल देहारी, 90 नरेंद्र देहारी, आर. 757 बुधसन कुलदीप, जीएस योगेश साहू समेत अन्य पुलिसकर्मी, भूतपूर्व सैनिक, ग्राम सरपंच और बन जुगानी के ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 400 लोगों ने भाग लेकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी वीरता को नमन किया।
कर्तव्य पथ पर बलिदान
शहीद रामदास कोर्राम वर्ष 2011 में पुलिस विभाग में आरक्षक के रूप में भर्ती हुए थे और एसटीएफ बघेरा, जिला दुर्ग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। 3 अप्रैल 2021 को कर्तव्य निर्वहन के दौरान एक नक्सली मुठभेड़ में उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।
शहीद परिवार, ग्रामवासियों और भूतपूर्व सैनिकों के इस आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों की स्मृति सदा जीवंत रहेगी।