RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

मुतवेंडी मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सिविक एक्शन कार्यक्रम में शामिल हुए ग्रामीण


बीजापुर बस्तर के माटी समाचार 15/08/2024
स्वतंत्रता दिवस महोत्सव एवं सिविक एक्शन प्रोग्रम जिला बीजापुर के थाना गंगालूर के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में तैनात 85 वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा अपने अतिसंवेदनशीपरिचालनिक क्षेत्र सी/85 वाहिनी पुसनार, एफ/85 वाहिनी हिरोली, डी/ई/85 वाहिनी कावड़गाॅव एवं ए/जी वाहिनी मुतवंडी में

दिनांक 15/08/2024 को सुनील कुमार राही कमाण्डेंट 85 वाहिनी के निर्देषन में नरेन्द्र सिंह उप कमाण्डेंट 85 वाहिनी,अनीश सैनी सहायक कमाण्डेंट, काशी राव श्रीराम सहायक कमाण्डेंट, निरीक्षक अनिल कुमार, निरीक्षक फूलसिंह गुप्ता, निरीक्षक प्रदीप सिंह, निरीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान, जवानों एवं ग्राम वासियो ने मिलकर 15/08/2024 को 78 वॉ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया

गया तथा ग्राम सरपंच हूँगा पटेल की उपस्थिति में गाँव के स्कुल में ध्वजारोहण किया गया एवम् तिरंगा रैली निकाला गया एवं डी/ई/85 वाहिनी कावड़गाॅव एवं ए/जी वाहिनी मुतवंडी में ग्राामीणो को सुबह एवं दोपहर में भोजन कराया गया। देश की आजादी के 78 वर्षों के बाद भी इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया, परंतु अब 85 वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा इस क्षेत्र में कैंप स्थापित होने के उपरांत ग्रामीणों में विकास की उम्मीद जगी है।

इस नये वातावरण से आदिवासी लगातार नक्सल गतिविधि छोड़कर विकास के लिए सीआरपीएफ का साथ दे रहे हैं, साथ ही नरेन्द्र सिंह उप कमाण्डेंट 85 वाहिनी, सभी समवाय अधिकारी एवं जवानो के द्वारा सिविक एक्षन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे कैम्प परिसर मैं आए सभी ग्रामीणों और

बच्चों को मिठाई, स्कूल ड्रैस, पुस्तकें, साइकिल, विभिन्न प्रकार के घरेलू उपयोगी सामान तथा खेल (Sports Items) के सामानों का वितरण भी किया गया। इस पावन अवसर पर श्री नरेन्द्र सिंह उप कमाण्डेंट 85 वाहिनी (कैम्प कमांडर) कावड़गाॅव, समस्त समवाय अधिकारीयों, जवानों के बेहतर ताल-मेल से इस आयोजन को सफल बनाया गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!