राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार 04 सितंबर 2024/कलेक्टर एस. हरिस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के कुशल मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के अवसर पर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को जिले में साक्षरता का वातावरण निर्माण करने सुकमा जेल में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत उल्लास साक्षरता केन्द्र की स्थापना की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी ने बताया कि सुकमा जेल में 75 से अधिक ऐसे निरक्षर है जो कि शिक्षा के मुख्यधारा से वंचित है जिसके कारण उनको अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसका चिन्हांकन कर उल्लास नव भारत भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत पंजीकृत कर उल्लास प्रवेशिका एवं स्वयंसेवी शिक्षक हेतु मार्गदर्शिका का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गीतेश कुमार कौशिक, किशोर न्याय बोर्ड के मजिस्ट्रेट अविनाश दबे, अधिवक्ता कैलाश जैन सुकमा जेल के अधीक्षक राजेश बिसेन, जिला परियोजना अधिकारी एसएस चौहान नोडल अधिकारी अगस्टिन कुमार राम , रिसोर्स पर्सन पुरन नवरत्न एवं राजेश सोनकर साक्षरता प्रभारी गजेन्द्र कुमार उपस्थित थे।