घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार 31 दिसंबर 2024/ कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में सोमवार को जिला पंचायत के सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा ली। प्रधानमंत्री आवास- ग्रामीण योजना की पंचायतवार समीक्षा उपरांत राज्य शासन द्वारा जारी मोर आवास मोर अधिकार के नाम से पीएम आवास निर्माण हेतु मार्गदर्शिका का वितरण उपस्थित तकनीकी सहायकों व ग्राम पंचायत सचिवों को किया गया।
जिला पंचायत सीईओ ने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी तकनीकी सहायक एवं ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में विगत वित्तीय वर्ष के शेष अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जावे। इसके साथ ही शासन स्तर से प्रधानमंत्री आवास- ग्रामीण के निर्माण हेतु सुलभ मार्गदर्शिका तैयार किया गया है। जिसका अध्ययन कर आवास निर्माण के तकनीकी पहलुओं का ध्यान रखते हुए जिले में गुणवत्ता पूर्ण आवास का निर्माण किये जाने के निर्देश दिए गए।