RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

विकासखंड छिंदगढ़ के बाढ़ पीड़ित ग्राम चितलनार में जिला प्रशासन द्वारा की गई उचित व्यवस्था


राजु तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार जिला सुकमा के विकासखंड छिंदगढ़/तोंगपाल अंर्तगत ग्राम चितलनार में अत्यधिक बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला सुकमा कलेक्टर हरीश एस के निर्देशानुसार जिला एवं खंड के पद अधिकारियों का निरंतर दौरा जारी है। बाढ़ के बीच ही रात्रि  12 बजे दौरान दो शिविर केंद्र बनाये गए, प्राथमिक शाला कुंजामपारा और पंचायत भवन चितलनार। दोनों ही राहत शिविर केंद्रों में भोजन, विद्युत, पानी एवं कपड़ों की तत्काल व्यवस्था की गयी, साथ ही अगले दिन सुबह से ही जिला प्रशासन के अधिकारी बलवंत मारको, कैलाश कश्यप, पी. के गुप्ता, संकुल समन्वयक चितलनार विजय यादव, संकुल समन्वयक टाहकवाड़ा दीपक वाद्यकर ने पुरे ग्राम का निरीक्षण करते हुए प्रत्येक घर की स्थिति का जायजा लिया। हॉस्पिटल में हो चुके नुकसान को देखा, और राहत-शिविर में रहने वाले ग्रामीणों के लिए भोजन की व्यवस्था भी करवाई,  आगामी कई दिवस की भोजन व्यवस्था हेतु राशन सामग्री भंडारण उपलब्ध कराई गयी है। जिला प्रशासन के इस राहत कार्य से ग्राम चितलनार के ग्रामीणों में विश्वास एवं अत्यंत हर्ष रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!