राजु तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार 11 सितंबर 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार 15 सितम्बर 2024 को अपरान्ह 12 बजे से 2.15 बजे तक जिला सुकमा के कुल 20 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा। इसी परिपेक्ष में कलेक्टर हरिस एस की उपस्थिति में व्यापम द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द के भर्ती परीक्षा के संबंध में समस्त केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक 1 व पर्यवेक्षक 2 का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर नगारची एवम समरथ द्वारा दिया गया। इस दौरान कलेक्टर ने परीक्षा के सफल संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सतानंद नाग नोडल अधिकारी ने बताया कि सुकमा में कुल 20 परीक्षा केंद्र में 3851 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। व्यापम द्वारा प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी को अपने साथ फोटो युक्त प्रवेश पत्र एवं मूल पहचान पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्र एक घंटे पूर्व उपस्थित रहे।
*छात्रावास अधीक्षक हेतु परीक्षा केंद्र* – गवर्नमेंट शहीद बापू राव कॉलेज सुकमा, गवर्नमेंट बॉयस़ हाईयर सेकंडरी स्कूल सुकमा, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल सुकमा, डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सुकमा, स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल पावारास सुकमा, एकलव्य आवासीय विद्यालय सुकमा, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज सुकमा, आईएमएसटी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल सुकमा, मदर टेरेसा स्कूल सुकमा, सरस्वती शिशु मंदिर सुकमा, गवर्नमेंट आईटीआई सुकमा, जवाहर नवोदय विद्यालय सुकमा, गवर्नमेंट हाईयर सेकंडरी मुरतोड़ा सुकमा, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पाकेला सुकमा, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल गादीरास सुकमा, गवर्नमेंट आरएमएस हाई स्कूल गादीरास, स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल छिन्दगढ़ सुकमा, गवर्नमेंट आरएमएस गर्ल्स हायर सेकेंडरी छिन्दगढ़ सुकमा, गवर्नमेंट बॉयस हायर सेकंडरी स्कूल केरलापाल एवं डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल रोकेल सुकमा शामिल है।
छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा रविवार 15 सितम्बर को
जिले में बनाए गए कुल 20 परीक्षा केन्द्र
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision