RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन

राजू तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 05 अक्टूबर 2024/ आज  देश के माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा, महाराष्ट्र से किसानों को डीबीटी के माध्यम से पी.एम. किसान सम्मान निधि की 18वी. किश्त की राशि 9.4 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में कुल राशि करीब 20 हजार करोड़ रूपए का स्थानान्तरण किया। सुकमा जिले के लगभग 19,931 लाभार्थी किसानों के खाते में करीब 4.65 करोड़ की राशि का स्थानांतरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी ने कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र से जुडी कई परियोजनाओं का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र सुकमा में किया गया। गौरतलब है कि पी.एम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत हर साल किसानों को 03 किश्त जारी की जाती हैं जिसमें पहली किश्त अप्रैल से जुलाई, द्वितीय किश्त अगस्त से नवम्बर एवं तृतीय किश्त दिसम्बर से मार्च माह के मध्य जारी की जाती हैं। हर एक किश्त में करीब 2000 रु. किसानों के खाते में हस्तांतरित किये जाते हैं। कार्यक्रम के अंत में कृषि एवं मत्स्य विभाग द्वारा विभागीय योजनाओ की जानकारी कृषकों को दी साथ ही कृषकों के समस्याओं के समाधान के लिए कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्रीमती रामबती नाग, सरपंच ग्राम पंचायत मुरतोण्डा के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पी आर बघेल, उप संचालक कृषि, कृषि विज्ञान केन्द्र, सुकमा से श्री राजेंद्र प्रसाद कश्यप, विशेषज्ञ, पादप रोग, डॉ. परमानंद साहू, विशेषज्ञ, कृषि मशीनरी एवं डॉ. संजय सिंग राठौर, कार्यक्रम सहायक, तथा कृषि विभाग से श्री सुरेश बेक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, एल एन बघेल, ज्योति गावड़े व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र में 60 से अधिक कृषक सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया जिसमें कृषि विभाग, मतस्य विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

नेंदूर – थुलथुली में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़, डीकेएसजेडसी, डीवीसी, पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के कई कैडर सहित 18 पुरूष एवं 13 महिला कुल 31 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव बरामद हुआ

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!