सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कोण्डागांव में जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत कार्यक्रम रखा गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जसकेतु उसेंडी उपस्थित रहे एवं मुख्य वक्ता के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता रामनाथ कश्यप उपस्थित रहे कश्यप जी ने जनजाति समाज के बारे जानकारी देते हुए बताया हमारे जनजाति समाज में इतने महान योद्धा रहे है जिनका इतिहास आज तक किसी प्रकार के किताबो में नहीं बताया गया जिसके कारण इन योद्धाओं के गौरवशाली अतीत की जानकारी नहीं है कश्यप जी ने प्रथम क्रांतिकारी तिलका मांझी बिरसा मुंडा गुण्डाधुर जैसे महान योद्धाओं के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी एवं नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को पेन डायरी भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस दौरान मुख्यरूप से मुरिया समाज के जिलाध्यक्ष धनीराम सोरी, संस्था के प्राचार्य अश्विनी खैरवार,बलिराम नेताम,वर्मा सर,समस्त छात्र छात्राएं शिक्षकगण उपस्थित रहे।