RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

रायपुर जैन मंदिर चोरी के आरोपी भोपाल से गिरफ्तार, मंदिर का माली निकला मास्टर माइंड, मां और भाई के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

अजीत यादव


 रायपुर बस्तर के माटी समाचार 25 दिसंबर 2024। राजधानी रायपुर में जैन मंदिर में हुए चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने खुलासा किया है कि चोरी का मास्टर माइंड मंदिर का ही माली था, जिसने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने मंदिर से करीब 15 लाख रूपये के सोने-चांदी के सामानों की चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के सारे सामान बरामद कर लिये है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों रायपुर के जैन मंदिर में सनसनीखेज ढंग से चोरी हो गयी थी। मंदिर में गार्ड की तैनाती होने के बाद भी शातिर चोरों ने मंदिर में रखे सोने-चांदी के बर्तन सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इस चोरी का सुराग जुटाने में जुट गयी थी। रायपुर एसपी लाल उमेंद सिंह ने आज इस चोरी का खुलासा किया। उन्होने बताया कि मंदिर में हुए चोरी की वारदात की जानकारी के बाद मंदिर में काम करने वाले सभी लोगों से पूछताछ की जा रही थी।

इस मामले में पुलिस ने मंदिर में माली का काम करने वाले भोपाल निवासी संदीप माली से पूछताछ की गयी। पुलिस की पूछताछ में संदीप माली गोलमोल जवाब देने लगा। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए इस चोरी की वारदात का खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि इस वारदात में चोरी के सामानों को ठिकाने लगाने में उसके छोटे भाई और मां ने भी साथ दिया है।

मंदिर में ऐसे दिया चोरी की वारदात को अंजाम
पुलिस की पूछताद में आरोपी ने खुलासा किया 22 दिसंबर की देर रात वह मंदिर के साइड वाले दरवाजे से भीतर घुसा। दरवाजे पर दो ताला लगा हुआ था, जिसे उन्होंने आरी से काट दिया। मंदिर के अंदर घुसकर सबसे पहले चारों तरफ का मुआयना किया। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे के तारों को काट दिया।
इसके बाद मंदिर में रखे सोने-चांदी के बर्तन और अन्य सामानों की चोरी करने के बाद फरार हो गया।
मां और भाई ने दिया चोरी के सामान को ठिकाने लगाने में साथ
आरोपी ने बताया कि इस वारदात में उसका छोटा भाई सागर माली और मां सुषमा माली ने साथ दिया। चोरी के सामान को ठिकाने लगाने के लिए उसकी मां और भाई सोने और चांदी के सारे सामान को लेकर भोपाल चले गये। ताकि पुलिस संदीप के घर की तलाशी भी लेगी तो उसके पास से चोरी का सामान नही मिलेगा। आरोपी के इस खुलासे के बाद पुलिस की टीम ने भोपाल में दबिश देकर मौके से संदीप माली के भाई और मां को अरेस्ट कर उनके पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर जब्त कर लिया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!