
गांव पहुंच मार्ग का दिशा बताने के कारण बाहर से आए हुए राहगीरों को होगी गंतब्य स्थल तक पहुंचने में आसानी

अमली पदर। अमली पदर से देवभोग मार्ग तक हर चौक-चौराहे पर लगाए गए नए साइन बोर्ड ने गांव की सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं। ग्राम के प्रवेश द्वार पर विशेष रूप से लगाए गए स्वागत बोर्ड में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तस्वीरें लगी होने के कारण यह आकर्षण का केंद्र बन गया है। ग्रामवासियों के अनुसार, इन साइन बोर्डों के लगने से न केवल गांव की पहचान मजबूत हुई है, बल्कि ग्राम की खूबसूरती भी बढ़ गई है।

ग्राम के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्वागत बोर्ड लगने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों का मानना है कि इन बोर्डों से गांव की छवि सुधरेगी और आने वाले पर्यटकों व आगंतुकों को गांव के प्रति एक सकारात्मक संदेश मिलेगा।


सड़कों की मरम्मत की उठी मांग
हालांकि, गांववासियों ने मुख्य मार्ग की बदहाल स्थिति पर भी चिंता जताई है। ग्राम के मुख्य मार्ग में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनमें बरसात का पानी भर जाने के कारण मच्छरों का लार्वा पनप रहा है। इससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि जिस तरह गांव की सुंदरता को बढ़ाने के लिए स्वागत बोर्ड लगाए गए हैं, उसी तरह जल्द ही सड़कों की मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा। इससे न केवल ग्रामीणों की परेशानी दूर होगी, बल्कि गांव की सुंदरता भी और बढ़ेगी।


ग्रामवासियों ने जताई प्रशासन से अपेक्षा
गांव के बुजुर्ग श्रवण सतपथी ने कहा, “बोर्ड लगने से गांव की शोभा बढ़ गई है। अब प्रशासन से यही उम्मीद है कि जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो ताकि गांव पूरी तरह से स्वच्छ और सुंदर बन सके।” वहीं, सरपंच केशरी नागेश ने भी प्रशासन से अनुरोध किया कि गांव की सड़कें दुरुस्त की जाएं और स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत किया जाए।

ग्रामवासियों का कहना है कि यदि सड़क और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया गया, तो गांव की सुंदरता और आकर्षण दोनों में बढ़ोतरी होगी।