RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

शाकम्भरी जयंती के अवसर पर बफना मे निकली भव्य शोभायात्रा, धूमधाम से मनाई जयंती

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार– मरार समाज की ईष्टदेवी माता शाकम्भरी जयंती 13 जनवरी के अवसर पर कोंडागांव जिले मे सामाजिकजन निवासरत सभी ग्राम स्तर पर जयंती को मनाया गया बफना मे भी जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जहां पर माता बहनों ने सर मे कलश लेकर कतारबद्ध माता के जयकारों के साथ शोभायात्रा मे नजर आये वहीं बफना भीरावंड के सभी सामाजिकनों ने सम्पूर्ण परिवार के साथ एक जगह सम्मिलित होकर पूजा अर्चना किया और धूमधाम से जयंती को मनाया। समाज प्रमुखों ने माता की उत्पत्ती की विस्तारित कहानी सामाजिक जनों के बिच साझा किया।ज्ञात हो की मरार समाज बफना भीरावंड मे 6 वर्षो से जयंती को भव्यता के साथ मनाया जाता है प्रतिवर्ष एक जगह एकत्रित होकर शोभायात्रा निकाल पूजा पाठ कर जिला स्तर या क्षेत्र स्तर आयोजित कार्यक्रम मे सम्मिलित होते हैँ।पूजा के पश्चात खिचड़ी प्रसाद का भोग माता को लगाकर आरती पश्चात खिचड़ी प्रसाद मौजूद जनों के साथ सड़क मे आवाजाही करने वालों के बिच वितरण किया गया।जयंती कार्यक्रम मे ग्राम समिति अध्यक्ष श्रवण कौशिक सचिव नवल पटेल कोषाध्यक्ष सोनधर कौशिक अनुराग पटेल नथेला कौशिक मनोज कौशिक तलु पटेल फरस कौशिक विनय कौशिक अशोक कौशिक महेश कौशिक हिलचंद पटेल अयोध्या कौशिक सुरेन्द्र पटेल ज्ञानी कौशिक धनशु पटेल पिंटू पटेल शीलू पटेल के साथ मरार समाज की सभी माता बहनें सहित सामाजिक जन मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!