अजीत यादव
मुंगेली बस्तर के माटी समाचार सबसे युवा सरपंच के रूप मे लता संतोष चतुर्गोष्ठी ने गाम पंचायत कंतेली से सरपंच चुनाव में 204 वोटों से शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने अपनी जीत का पुरा श्रेय अपने समर्पित सभी कंतेली के ग्रामवासियों की मेहनत और संघर्षों को दिया।लता संतोष चतुर्गोष्ठी के सरपंच बनने से कंतेली पंचायत का अच्छा विकास होगा और लोगों को सभी शासन की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा लता संतोष चतुर्गोष्ठी का कहना था कि यह जीत केवल उनकी नहीं, बल्कि उनके के सभी कंतेली ग्रामवासियों की लगन और निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
चुनाव परिणाम के बाद लता चतुर्गोष्ठी ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से चर्चा के दौरान बताया की हमारे ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विजय कंतेली पंचायत के विकास के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत होगी। उन्होंने जनता तक पहुंचाने सभी योजनाएं और उनके विश्वास को बनाए रखने का वचन दिया।
लता संतोष चतुर्गोष्ठी ने यह जीत उनके नेतृत्व की क्षमता और कंतेली पंचायत की मजबूती को दर्शाती है। उन्होंने आगामी दिनों में कंतेली पंचायत के विकास और जनकल्याण के लिए नए योजनाओं पर काम करने का भरोसा दिलाया।और 24 घंटों लोगों की सेवा करने की वादा भी किया हैं हर सुख दुख मे अपने सभी ग्रामवासियो के साथ खड़े रहेगें सभी बड़ो का मार्ग दर्शन लेकर कंतेली के विकास करने की बात कही है लता संतोष चतुर्गोष्ठी
ने इस विजय ने कंतेली पंचायत में राजनीतिक माहौल को और भी उत्साही बना दिया है। उनके समर्थक जीत की खुशी में जश्न मना रहे हैं और इसे एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है।और बधाई देने वाले का तांता रात से दिनभर चल रहा है
साथ.ही देवलाल चतुर्गोष्ठी, सरोज चतुर्गोष्ठी परिवार ने समस्त ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया गया है