अमृत सिंह
रायपुर बस्तर के माटी समाचार निर्माता शिवाली मैनी और निर्देशक आदिल खान की नई अलीमगडी फिल्म यादव जी के मधु जी 28 फरवरी को छत्तीसगढ़ के तमाम सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सुनील चिपड़े, श्वेता पाण्डेय, रोहित वैष्णव और वैष्णवी जैन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म की कहानी एक रिटायर्ड, सिंगल, नॉटी और बूढ़े आदमी यादव जी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी ही उम्र की महिला से प्यार करने लगता है। और साथ जीवन बिताना चाहता है, लेकिन परिवार और समाज को यह पसंद नहीं है, अब यादव जी कितनी बदमाशियाँ करता है खुद को सही साबित करने के लिए ये देखना है।
फिल्म के निर्देशक आदिल खान ने कहा, “यह फिल्म छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक नई दिशा की ओर बढ़ाएगी। हमने इस फिल्म में नए और अनोखे तत्वों को शामिल किया है। जैसे कलर ईस्टमैन, फ्रेम 70 एमएम, साउंड 5.1 डॉल्बी सराउंड, बैंकग्राउंड म्यूजिक ओरिजनल स्कोर। जो दर्शकों को आकर्षित करेंगे।
फिल्म की निर्माता शिवाली सैनी ने कहा, “हमें इस फिल्म पर बहुत गर्व है। हमने इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के थिएटर आर्टिस्ट और भापा (बोली) को प्रमोट करने का प्रयास किया है। फिल्म के सभी आर्टिस्ट नाट्य दलों से आते हैं।
फिल्म का संगीत आदित्य चक्रवर्ती ने दिया है, और इसके गीत छत्तीसगड़ी संस्कृति और त्योहा के अनुसार लिखे गए हैं।