RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

01 मार्च से होगी 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

गरियाबंद, 28 फरवरी 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाएं प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी और 28 मार्च तक जारी रहेंगी।

जिला कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राएं तनावमुक्त होकर परीक्षा दें और बेहतर परिणाम हासिल करें। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने विषय शिक्षकों के संपर्क में रहकर मार्गदर्शन लेने की अपील की।

सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारी

बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए जिले में कुल 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्रों को पूर्ण सुरक्षा के साथ 14 पुलिस थानों और चौकियों में सुरक्षित रखा गया है। परीक्षा के दिन संबंधित विषय का प्रश्नपत्र केंद्राध्यक्ष पुलिस सुरक्षा में परीक्षा केंद्र लाएंगे और परीक्षा समाप्त होने के बाद उसे पुनः थाने में जमा किया जाएगा।

जिला प्रशासन द्वारा परीक्षाओं की निगरानी के लिए राजस्व अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है और उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।

विद्यार्थियों के लिए विशेष सुविधाएं

गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों में पेयजल एवं पंखों की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। गौरव गरियाबंद अभियान के नोडल अधिकारियों श्री श्याम चंद्राकर एवं श्री मनोज केला ने जानकारी दी कि परीक्षा केंद्राध्यक्षों को बोर्ड के सभी दिशा-निर्देशों से अवगत करा दिया गया है।

इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा छात्रों के परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है, जिससे विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर सकें।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!