
फिंगेश्वर, गरियाबंद: थाना फिंगेश्वर पुलिस ने शराब भट्ठी में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी रायपुर निवासी साधुराम साहू (21) और राजेश दीप (34) हैं, जिन्होंने मिलकर शराब दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
कैसे हुई चोरी?
घटना 27 फरवरी 2025 की रात ग्राम बासिन स्थित कम्पोजिट देशी/विदेशी मदिरा दुकान की है। अज्ञात चोरों ने दुकान के गोदाम की छत में लगे टीन को हटाकर अंदर घुसने का प्रयास किया। चोरों ने गोदाम से एक पेटी बडवाइजर बीयर (12 नग) जिसकी कीमत ₹3000, दो पेटी शिंबा केन बीयर (48 नग) जिसकी कीमत ₹8160 और दो पेटी नंबर पाव (96 नग) जिसकी कीमत ₹20160 चुराने की कोशिश की, लेकिन शराब को बाहर नहीं ले जा सके। इसके बाद चोरों ने काउंटर रूम में रखी ₹10,000 की नकद राशि चोरी कर ली।

पुलिस जांच और कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी फिंगेश्वर निरीक्षक पवन वर्मा को जांच के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर साधुराम साहू और राजेश दीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने चोरी करना कबूल किया।
बरामद सामान
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹9,900 नगद और एक मोटरसाइकिल (हीरो डिलक्स, सीजी 04 पीसी 3588, कीमत ₹60,000) जब्त की है।
आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
आरोपियों के खिलाफ थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 55/2025 के तहत धारा 331(4), 305(E) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ और पर्याप्त सबूतों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
फिंगेश्वर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास बढ़ा है और शराब दुकानों पर हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।