RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

प्रदेश भर में ED के कार्रवाई के खिलाफ आज कांग्रेस ने क्या विरोध प्रदर्शन । इस क्रम में गरियाबंद में भी हुआ विरोध ।

गरियाबंद: प्रदेशभर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के खिलाफ आज कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। गरियाबंद में शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम सोनवानी के नेतृत्व में तिरंगा चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा और ईडी का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम सोनवानी ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस नेताओं को ईडी का डर दिखाकर दबाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस इसके खिलाफ डटकर खड़ी रहेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बस्तर में लोहा निकालने के लिए फैक्ट्री लगवाने जा रही है, जिसका विरोध कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कवासी लखमा, दीपक बैज और अन्य नेता कर रहे थे।

इसी कारण, भाजपा ने ईडी का सहारा लेकर कवासी लखमा को जेल भिजवा दिया और दीपक बैज के घर की रेकी करवाई जा रही है। दीपक बेज का यह भी कहा कि ,जो भाजपा में प्रवेश कर लेते हैं  वो गंगा नहा लेते हैं और उनके ऊपर कोई भी ई.ड़ी का कार्रवाई नहीं किया जाता , लेकिन जो कांग्रेसी हैं या अन्य पार्टी के हैं उनके ऊपर ई.डी का करवाई किया जाता है । इस तरह से भाजपाइयों के द्वारा कांग्रेस मुक्त भारत का कुयोजना चलाया जा रहा है ।

कांग्रेस नेताओं ने इसे बस्तर की आवाज दबाने का प्रयास बताते हुए कहा कि वे इस तरह की कार्रवाइयों से डरने वाले नहीं हैं और जनता के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा।कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित-संजय नेताम
प्रेम सोनवानी ,सन्नी मेमन,राजेश साहू,बीरु यादव,मुकेश राम टेके,मुकेश पांडेय,छगन यादव ,रमन कुकरेजा,नादिर कुरैशी,योगेश बघेल, कोटवार जुनैद खान ।
वरुण ध्रुव
राहुल नीलमलकार
यसु कवर
लक्ष्मी कवर
प्रयाल्द यादव
पिंटू यादव
सीता राम यादव
वीरेंद्र धुरु

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!