RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा नगर पंचायत सहसपुर लोहारा और बोड़ला नगरीय निकायों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए

युवा और अनुभवी टीम के साथ अब सहसपुर लोहारा और बोड़ला नगर पंचायत क्षेत्र का होगा समुचित विकासः उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

रायपुर, 01 मार्च 2025। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज नगर पंचायत बोड़ला और सहसपुर लोहारा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सहसपुर लोहारा और बोड़ला नगर पंचायत में पूर्ण बहुमत के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है। नगर पंचायत की इस सरकार में बहुत ही अनुभवी और युवाओं की टीम बनी है। अब इन दोनों नगर पंचायत क्षेत्र में राज्य शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन होगा, साथ नगर क्षेत्र का मूलभूत एवं बुनियादी सुविधाओं के साथ समुचित विकास होगा।


नगर पंचायत बोड़ला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला सुश्री रुचि शार्दुल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विजय पाटिल एवं पार्षदों को शपथ दिलाई। सहसपुर लोहारा में अनुविभागीय अधिकारी श्री चेतन साहू ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा एवं पार्षदों को शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री विशेषर पटेल, जिला पंचायत सदस्य ईश्वरी साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विदेशी राम धुर्वे, श्री संतोष पटेल, श्री गोपाल साहू, श्री अजय बागड़े, श्री प्रदीप मिश्रा, जसविंदर बग्गा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सभी को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षद अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे तथा शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार शहर के समग्र विकास और जनता के कल्याण के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी, ताकि प्रत्येक नागरिक को बेहतर जीवन स्तर मिल सके और शहर प्रगति के नए आयाम स्थापित कर सके। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद से लगातार शहरों के विकास के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। अब नवनिर्वाचित अध्यक्षों के नेतृत्व में इन प्रयासों को और गति मिलेगी, जिससे शहरों की आधारभूत संरचना और नागरिक सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इन सकारात्मक बदलावों से नागरिकों का सरकार और जनप्रतिनिधियों पर विश्वास और अधिक मजबूत होगा।


उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाना है, ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि शहरों में बुनियादी ढांचे के विस्तार, स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्षों और पार्षदों से कहा कि वे जनसेवा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाएं और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार शहरी विकास की योजनाओं को सफल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग देगी और जनकल्याण के लिए तत्पर रहेगी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!