अमृत सिंह
रायपुर बस्तर के माटी समाचार 11 मार्च 2025 – ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा आज वृंदावन हाल सिविल लाइन रायपुर में प्लास्टिक समस्या एवं समाधान पर एक भव्य बैठक का आयोजन किया गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी शशिकांत यदु ने बताया कि इस बैठक में पर्यावरणविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों और आम नागरिकों सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में प्लास्टिक प्रदूषण के गंभीर मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और इसके समाधान के लिए विभिन्न उपायों पर विचार-विमर्श किया गया। ग्रीन आर्मी संस्था के सदस्यों ने प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने और जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक की मुक्ति हेतु दिशा कालेज कोटा, न्यूटेक पब्लिक स्कूल गुढियारी एवं प्रांजल पब्लिक स्कूल बोरियाखुर्द से सहभागिता अनुबंध भी किया गया ।
बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी:
(1) 250 सामुदायिक सार्वजनिक भवनों से सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः मुक्त करना।
(2) शहर के प्रमुख 125 कैटर्स एवं होटल रेस्टोरेंट से नो सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाना ।
(3) इसकी सप्लाई को बंद करवाने हेतु स्थानीय शासन राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा नियमित कठोर कदम हेतु कार्य।
(4) शहर के 125 स्कूलों 25 कॉलेजो को इस अभियान से जोड़ना एवम् जनजागरण हेतु 1.25 लाख विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण प्रशिक्षण देना ।
(5) छत्तीसगढ राज्य के प्रमुख 36 समाजों से इस हेतु सहभागिता अनुबंध करके इन समाजों में इसे प्रतिबंधित करना ।
(6) शहर के 25 बाजारों से बाजार समिति बनाकर 1000 व्यापारियों को इस अभियान में जोड़ना एवम् झोला विक्रय प्रारम्भ करवाना ।
(7) शहर के सभी नगर निगम जोनो में 10 बर्तन बैंक न्यूनतम शुल्क पर प्रारम्भ करना एवम् उनकी नियमित देखरेख करना ।
(8) प्रमुख 25 हाउसिंग सोसाइटी में इसे प्रतिबंधित कर सम्मानित करना ।
(9) पानी की बॉटल्स की समस्या का हल तांबे के लौटा के जल द्वारा संभव है। (उदाहरण इंदौर)
(10) धार्मिक स्थलों मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे चर्च द्वारा प्रतिबंधित होवे एवं भंडारा/ रैली /जुलूस में विशेष ध्यान रखें। (11) प्रत्येक माह के 11/5तारीख को नो प्लास्टिक डे डिक्लेयर्ड कर शहर की 20 लाख जनता को जागरूक करना होगा।
(यूज , नो यूज, रियूज, रिसाइकल हेतु नगर निगम को देवे)
ग्रीन आर्मी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक अमिताभ जी ने कहा, “प्लास्टिक प्रदूषण एक गंभीर समस्या है जो हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए खतरा है। हमें मिलकर इसके समाधान के लिए काम करना होगा।”
रायपुर जिला अध्यक्ष गुरदीप टुटेजा ने कहा प्लास्टिक का पुनर्चक्रण करें, प्लास्टिक कचरे को सही तरीके से अलग करें और उसे पुनर्चक्रण के लिए भेजें साथ ही प्लास्टिक के विकल्पों का उपयोग करें।
बैठक में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने ग्रीन आर्मी संस्था के प्रयासों की सराहना की और प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने का संकल्प लिया। आज के कार्यक्रम का कुशल संचालन संचालन ग्रीन विंग अध्यक्षा श्रीमती निधि अग्रवाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान मंच पर श्री आशीष शर्मा श्रीमती मोनिका श्रीमती भारती श्रीवास्तव श्री विनीत शर्मा, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।