RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

नियद नेल्लानार अंर्न्तगत अत्यंत सुदूर गांव कोण्डापल्ली के बच्चे पहुंचे जिला मुख्यालय, कलेक्टर से की मुलाकात

घनश्याम यादव

सेण्ट्रल लाईब्रेरी, लोहा डोंगरी एवं कलेक्टोरेट परिसर का किया भ्रमण

टेलिस्कोप एवं वीआर सेट देखकर बच्चे हुए रोमांचित

सीआरपीएफ के 170 बटालियन के सौजन्य से बच्चों का कराया गया बीजापुर शहर का भ्रमण

 बीजापुर बस्तर के माटी समाचार 12 मार्च 2025- बदलते बीजापुर की बदलते तस्वीर का सुखद उदाहरण बीजापुर में देखने को मिला जहां नियद नेल्लानार योजना के तहत अत्यंत सुदूर एवं माओवाद से आतंक के गिरफ्त में वर्षो से रहे कोण्डापल्ली के नौनिहालों ने बीजापुर शहर का पहली बार भ्रमण किया आतंक और भय के माहौल से कभी गांव से बाहर निकलना संभव नहीं था वे बच्चे आज स्वच्छंद रूप से जिले के विकास को अपनी आंखो से देखकर काफी रोमांचित हुऐ।
सीआरपीएफ 170 बटालियन के सौजन्य से कोण्डापल्ली गांव के स्कूली बच्चों का बीजापुर भ्रमण कराया गया सर्वप्रथम जिला कार्यालय आकर कलेक्टर श्री संबित मिश्रा से बच्चों ने सौजन्य मुलाकात की फिर कलेक्टर श्री मिश्रा के मार्गदर्शन में लोहा डोंगरी पार्क एवं सेन्ट्रल लाईब्रेरी का भ्रमण कराया गया। पहली बार जिला मुख्यालय पहुंचने पर नौनिहालों के खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। इस सुनहरे अवसर का बच्चों ने भरपूर लाभ लिया। टेलिस्कोप में सूर्य, एवं अन्य ग्रहों को देखा वहीं बीआर सेट के माध्यम से मनोरंजन एवं मोटिवेशनल फिल्म भी देखे। वहीं गेमिंग जोन में मन पसंद गेम का लुत्फ भी उठाया और इस भ्रमण के लिए जिला प्रशासन एवं सीआरपीएफ का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!