संवाददाता _राजीव लोचन,अमलीपदर
मुड़गांव। भीषण गर्मी के कारण पानी की किल्लत से जूझ रहे मुड़गांव के निवासियों और गोवंश के लिए राहत की खबर आई है। ग्राम पंचायत के नव-निर्वाचित सरपंच हलमन ध्रुव ने पदभार ग्रहण करने से पहले ही एक मिसाल पेश की है। उन्होंने अपने निजी खर्च से मोटर पंप लगवाकर गांव के गोटिया तालाब में पानी भरने की व्यवस्था शुरू कर दी है।
गोवंश और ग्रामीणों को मिलेगा पानी
मुड़गांव में स्थित गोटिया तालाब लंबे समय से सूखा पड़ा था, जिससे न सिर्फ ग्रामीणों को नहाने-धोने और अन्य दैनिक कार्यों के लिए परेशानी हो रही थी, बल्कि क्षेत्र के गोवंश और अन्य मवेशियों को भी पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए सरपंच हलमन ध्रुव ने एक किसान से बातचीत कर उसकी पुरानी पड़ी बोरवेल से तालाब में पानी भरने का निर्णय लिया। उन्होंने अपने खर्च से मोटर पंप लगवाया और तालाब में पानी भरने का कार्य शुरू कर दिया।

बिना सरकारी मदद के अनूठी पहल
गौरतलब है कि हलमन ध्रुव और बाकी पांच गण ने यह प्रयास बिना किसी सरकारी सहायता या फंड के किया है। अक्सर ऐसी परिस्थितियों में जनप्रतिनिधि सरकारी फंड के इंतजार में रहते हैं, लेकिन हलमन ध्रुव ने इस सोच को तोड़ते हुए खुद के पैसों से व्यवस्था की। उनका यह कदम ग्रामवासियों के लिए राहत तो है ही, साथ ही यह अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक मिसाल है।
ग्रामवासियों में खुशी की लहर

हलमन ध्रुव के इस प्रयास की सराहना पूरे क्षेत्र में की जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच ने चुनाव जीतने के बाद ही यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ वादे नहीं, बल्कि काम में विश्वास रखते हैं। स्थानीय निवासी गोबिंद प्रधान ने कहा, “हमारे गांव के गोवंश और ग्रामीणों के लिए पानी की समस्या बहुत गंभीर थी। सरपंच ने अपने निजी प्रयास से इस समस्या को हल करने की पहल की है, जो काबिले तारीफ है।”

प्रेरणा बने हलमन ध्रुव
हलमन ध्रुव की यह पहल अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक प्रेरणा बन गई है। बिना सरकारी फंड के भी जनहित के काम किए जा सकते हैं, यह उन्होंने साबित कर दिया है। अब देखना होगा कि सरपंच के इस शुरुआती कदम के बाद गांव के अन्य विकास कार्यों में भी कितनी तेजी आती है। ग्रामीणों को हलमन ध्रुव से बड़ी उम्मीदें हैं कि आने वाले दिनों में वह ग्राम पंचायत के अन्य जरूरी कार्यों को भी इसी तत्परता से पूरा करेंगे।