सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार दुर्ग जिले में रामनवमी के दिन कन्याभोज के नाम पर एक मासूम नाबालिक बच्ची के साथ अनाचार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी जाती है और सरकार को आरोपियों तक पहुंचने में 48 घंटे लग जाती है कांग्रेस पार्टी इस घटना की कड़ी निंदा करती है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही के साथ साथ विष्णुदेव साय सरकार से इस्तीफे की मांग करती है,क्योंकि यह भाजपा सुशासन के नाम पर कुशासन चला रही है छत्तीसगढ़ प्रदेश को देश में बदनाम कर रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी ने कोंडागांव कांग्रेस भवन से रैली निकाल कर सरकार से स्तिफे की मांग करते हुए बस स्टेण्ड में मुख्यमंत्री विष्णुदेव का पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम महामंत्री रितेश पटेल ब्लॉक अध्यक्ष भारत देवांगन महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सह पार्षद श्रीमती हेमा देवांगन महिला प्रदेश सचिव तबस्सुम बानो मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन संजय करन बाबा खान सन्नी चोपड़ा रुपेश गोस्वामी योगेंद्र पोयाम कामदेव कोर्राम तुला पोयाम गन्नू पोयाम प्रीति भदौरिया नीलू देवांगन लेखनी प्रधान अंजू जोशी रंजना साहू भागवत पांडे समलू देवांगन मेहतु नेताम गीतेश बघेल भूपेंद्र ध्रुव भूपेश शार्दुल पूरन नेताम राजा सहनवाज खान सहित भारी संख्या में कांग्रेस नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।