₹500 और ₹10 के नोटों में होगा बदलाव, आरबीआई जल्द जारी करेगा नया प्रारूप
नई दिल्ली _सूत्रों के अनुसार ,भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) एक बार फिर देशवासियों के लिए करेंसी नोटों में बदलाव करने जा रहा है। इस बार ₹500 और ₹10 के नोटों में रंग, आकार, मोटाई और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए नया स्वरूप पेश किया जाएगा।

पिछले महीने ही आरबीआई ने ₹100 और ₹200 के नोटों को भी नए स्वरूप में जारी करने की घोषणा की थी। अब इस कड़ी में ₹500 और ₹10 के नोटों का नया संस्करण आने वाला है। जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज में गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले इन नए नोटों को बाजार में उतारा जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, नए ₹500 के नोट का आकार 66×150 मिलीमीटर होगा। वहीं, इसमें उन्नत सुरक्षा फीचर्स को शामिल किया जाएगा जिससे नकली नोटों की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।

आरबीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि नए नोट जारी होने के बावजूद पुराने नोट भी पहले की तरह चलन में बने रहेंगे। यानी बाजार में नया और पुराना, दोनों तरह के नोटों का उपयोग किया जा सकेगा।

बस्तर की माटी न्यूज़ चैनल आप सभी नागरिकों से अपील करता है कि नए नोटों को लेकर किसी प्रकार की चिंता या भ्रम न पालें। यह बदलाव केवल आपकी सुविधा और सुरक्षा के लिए किया जा रहा है।
– संवाददाता, बस्तर के माटी