बस्तर के माटी न्यूज़ (BKM) गरियाबंद
गरियाबंद, 28 अप्रैल।
ब्लॉक गरियाबंद के ग्राम डोंगरी में रविवार को एक दर्दनाक हादसा उस समय घटित हुआ जब गांव का युवक राय सिंह जंगल में तेंदूपत्ता बांधने के लिए गया हुआ था। कार्य के दौरान अचानक एक जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया। हमले में युवक को गंभीर चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राय सिंह जंगल में पेड़ की छाल इकट्ठा कर रहा था, तभी घने झाड़ियों से निकले जंगली भालू ने उसे दबोच लिया। राय सिंह ने अपनी जान बचाने के लिए पूरी ताकत से संघर्ष किया, लेकिन भालू के पंजों और दांतों से उसे गहरे जख्म आए। राय सिंह की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद भालू वहां से भाग निकला।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस सेवा को सूचित किया। जिला अस्पताल गरियाबंद के जिला प्रबंधक गितेश पाली को भी इसकी खबर दी गई। ड्यूटी पर तैनात ईएमटी हवीनारायण साहू और एंबुलेंस पायलट रमेश मौके पर तेजी से पहुंचे। उन्होंने घायल राय सिंह को प्राथमिक उपचार देने के बाद तत्काल जिला अस्पताल गरियाबंद पहुँचाया।

जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिना समय गंवाए उसे डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल, रायपुर रेफर कर दिया। रायपुर में राय सिंह का इलाज जारी है और उसकी स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है।
इस दर्दनाक घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और भालुओं के बढ़ते खतरे पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
वन विभाग का बयान अपेक्षित:
वन विभाग के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल युवक को हर संभव मदद दी जा रही है। साथ ही, गांव के आसपास के जंगल क्षेत्र में विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
ग्रामीणों में रोष और भय:
डोंगरी गांव और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों ने जंगल में बढ़ते जंगली जानवरों की गतिविधियों को लेकर चिंता जताई है। लोगों का कहना है कि तेंदूपत्ता सीजन के चलते बड़ी संख्या में ग्रामीण जंगलों में जाते हैं, ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए।