RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

केशकाल थाना अंतर्गत सड़क किनारे झाड़ियों में मिला नवजात,मौके पर पहुंची पुलिस कर रही मामले की जांच

सत्यानंद यादव

केशकाल बस्तर के माटी समाचार :- केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरडोंगर के स्थानीय लोगों के द्वारा मंगलवार सुबह तकरीबन 10 बजे फ़ोन के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली मिली कि केशकाल- विश्रामपुरी मार्ग के समीप सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात बच्चा मिला है।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत करवाया। ततपश्चात कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार (भा.पु.से) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर पोर्ते के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां बच्चे को सकुशल केशकाल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात नवजात शिशु को अपनी निगरानी में रखा है।

जिस सम्बंध में मामले की सूचना तत्काल बाल संरक्षण इकाई कोंडागांव के परिवीक्षा अधिकारी को भी दी गई। बाल संरक्षण इकाई की टीम ने भी केशकाल पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। हालांकि उक्त शिशु के परिजनों के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। नवजात बच्चे को झाड़ियों में छोड़ कर जाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध क्रमांक 08/24 धारा 317 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही पुलिस उच्चधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी भी शुरू कर दी गई है।

उक्त नवजात शिशु को गोद लेने के लिए लोगों के द्वारा लगातार पुलिस से संपर्क भी किया जा रहा है। जो भी दम्पत्ति अनाथ बच्चों को गोद लेना चाहते हैं वह शासन के ऑनलाइन वेबसाइट cara.wcd.nic.in के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!