RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

एसडीएम प्रदीप वैध ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियांे की ली बैठक

समारोह को गरिमामय तरीके से मनाने विभागों को साैंपे दायित्व



नारायणपुर बस्तर के माटी समाचार 17 जनवरी 2024 – गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 का आयोजन गरिमापूर्ण तरीके से किया जाएगा। समारोह में पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों एनजीओ कार्यकर्ता, तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। साथ ही सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद पुलिस एवं नगर सैनिक बलों की टुकड़ियों द्वारा (गार्ड ऑफ ऑनर) सलामी दी जाएगी। इसके बाद जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। बैठक में बताया गया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नारायणपुर में आयोजित होगा। एसडीएम प्रदीप वैध ने मुख्य समारोह के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गार्ड आफ ऑनर, बैठक व्यवस्था, आमंत्रण पत्र, समारोह स्थल एवं नगर की साफ-सफाई, मुख्य मंच की सजावट, विद्युत एवं ध्वनि विस्तार यंत्र, पेयजल एवं सत्कार, उदघोषणा, समारोह स्थल हेतु विभिन्न रंगो की झण्डो की व्यवस्था, रंग-बिरंगे गुब्बारों, उपचार, सांस्कृत कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन एवं पुरस्कार व्यवस्था संबंधी दायित्व सौपते हुए आवश्यक तैयारियां निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें। बैठक में जनपद सीईओ हिम्मत सिंह उईके, रक्षित निरीक्षक दीपक साव, उप संचालक कृषि बीएस बघेल, कार्यक्रम अधिकारी रविकांत ध्रुवे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आषीश कोर्राम, स्वास्थ्य विभाग के जिला समन्वयक राजीव बघेल के अलावा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!