भैरमगढ़ के एक किसान को मिला जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस का प्रथम आमंत्रण
घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार 24 जनवरी 2024- कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने जिला कार्यालय पहुंचे एक सामान्य कृषक के बारे में जानकारी मिलने पर गणतंत्र के मुख्य समारोह में आने का न्यौता देते हुऐ प्रथम आमंत्रण पत्र प्रदान किया और कार्यक्रम में आने का आग्रह किया।भैरमगढ़ निवासी कृषक सोनधर की मुलाकात कलेक्टर अनुराग पाण्डेय से पहली मुलाकात 19 जनवरी को भैरमगढ़ तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान हुई। कलेक्टर श्री पाण्डेय द्वारा किसान से चर्चा के दौरान बताया कि मेरे पास 5 एकड़ कृषि भूमि है मैने 15 जनवरी को 50 क्विंटल धान बेचा उसके बाद मेरे खाते में डेढ़ एकड़ का रकबा शून्य प्रदर्शित हो रहा है।
किसान अपनी परेशानी से अवगत कराया तब कलेक्टर श्री पाण्डेय ने संबंधित तहसीलदार, पटवारी को निर्देश देते हुए त्वरित रकबा सुधार करने को कहा जिसके परिपालन में 22 जनवरी को किसान का रकबा सुधार किया गया उसके पश्चात 23 जनवरी को किसान अपना शेष 24 क्विंटल धान और बेचा। अपनी खुशी जाहिर करने और कलेक्टर को अवगत कराने जिला कार्यालय पहुंचे किसान की जानकारी कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर श्री पाण्डेय को अवगत कराने पर किसान से मिलकर आत्मीय भेंट कर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आने का न्यौता भी दिया।यह प्रथम आमंत्रण पत्र था जो किसान सोनधर को कलेक्टर ने स्वयं अपने हाथों से भेंट किया। किसान से पूछने पर बताया कि उनके घर में एक बेटा और एक बेटी अभी साथ में रहते हैं। बेटे के आंख के पास फोड़ा हो गया था जिसका सफल ऑपरेशन कराया हूं। पैसों की कमी अब ईलाज के दौरान नहीं होगी, कलेक्टर श्री पाण्डेय की सहयोग के लिए मै बहुत खुश हूं, कलेक्टर ने मुझे न्यौता भी दिया। 26 जनवरी के कार्यक्रम में मै जरूर पहुचुंगा। धान के पैसे से सिंचाई के लिए बोर खनन कर पैदावार को बढ़ाने की बात किसान के द्वारा चर्चा के दौरान बताया गया।