कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार /दिनांक 27 जनवरी 2024 को कोंडागांव जिले की चिखलपुटी स्थित यादव समाज की भवन में चुनाव संरक्षक मंडल के द्वारा संभागीय कार्यकारिणी के चुनाव बाबत बैठक आहूत की गई संरक्षक मंडल के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि पूर्व कार्यकारिणी भंग हो चुकी है व आगामी 25 फरवरी 2024 को कोंडागांव जिले में चुनाव की जाएगी चुनाव पश्चात संभागीय संगठन बस्तर संभाग के सभी जिलों में जिला संगठन का चुनाव कराएगी उक्त निर्णय चुनाव संचालक मंडल एवं उपस्थित सदस्यों के विचार विमर्श बाद तय किया गया है । बैठक में प्रेम नाथ यादव ,सरिता यादव ,प्रतिभा यादव, धनेश यादव,गिरधर यादव, उमेश यादव, प्रमोद यादव, लक्ष्मण यादव,गुड्डू रामपाल यादव,दूर्जन यादव,लक्ष्मी यादव,मोहन लाल यादव,कुरसो राम यादव, हेमंत यादव, अनिल यादव, हेमंत यादव सोनऊ राम यादव योगेश यादव,तीजूराम यादव अशोक यादव डी.आर. यादव रूपनाथ यादव साधु राम यादव धन सिंह यादव हरिश्चंद्र यादव सहित समाज के सदस्य गण उपस्थित थे ।
संभागीय कार्यकारिणी का बैठक आहूत
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision