अजीत यादव
रायपुर बस्तर के माटी समाचार बालोद राज्य शासन द्वारा बालोद पुलिस अधीक्षक का कार्यभार एस.आर. भगत को सौंपते हुए डॉ जितेंद्र यादव को पुलिस अधीक्षक जिला बीजापुर पद स्थापित करने का आदेश जारी किया था। उक्त पदस्थापना आदेश पश्चात दिनांक 05.02.2024 के सायं 7.30 बजे पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार यादव ने नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत को बालोद पुलिस अधीक्षक का पदभार सौंपा।
इस पदस्थापना ग्रहण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, राजपत्रित अधिकारी व समस्त स्टाफ द्वारा नए पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।बालोद जिले के नये पुलिस कप्तान एस.आर भगत का पुलिस विभाग में 26 साल का लंबा कार्यकाल है तथा वो इस दौरान वे जिला सुकमा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, मुंगेली, में पदस्थ रहें है। पदभार ग्रहण के दौरान उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने नए एवं पूर्व पुलिस अधीक्षक को नवीन जिला पदस्थापना हेतु शुभकामनाएं दी।

जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत ने किया पदभार ग्रहण
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
मुर्कराजगुटटा की पहाड़ियों से माओवादियों का डम्प बरामद ।
April 19, 2025
“मोर दुआर-साय सरकार“ आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण
April 17, 2025
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision