RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

शिरडी साई मंदिर के वार्षिकोत्सव पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जी सुनील कुमार
कोंटा बस्तर के माटी समाचार सिंचाई कॉलोनी में स्थित शिरडी साईं मंदिर का 44 वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम व भव्य तरीके से आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव की शुरुआत आध्यात्मिक अनुष्ठान के साथ प्रारंभ किया गया। प्रातः पांच बजे मंदिर ट्रस्ट के भजन मंडली द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। वार्षिकोत्सव में श्रद्धालु दूर-दराज से शिरडी साई बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसके पश्चात श्रद्धालुओं के बीच महाभंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें महाभोग 12 बजे से 5 बजे शाम तक हजारों श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया।
साई भजन सुनकर विभोर हुए श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव पर साई भजन संध्या का आयोजन किया गया था, जो कि भजन मंडली द्वारा देर रात तक चली। साई मंदिर के सदस्यों द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

1981 में हुई थी मंदिर की स्थापना
शिरडी साई मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि कोंटा क्षेत्र में साई मंदिर को बने हुए 44 वर्ष पूरे हुए हैं। बता दें कि 1981 में वार्डवासियों द्वारा इस मंदिर की स्थापना की गई थी। उस समय से आज तक भक्तों द्वारा रीति रिवाज को कायम रखा गया है। वहीं ट्रस्ट के भक्तों ने कहा कि हर वर्ष बिना किसी विघ्न के मंदिर के स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम से मानते आ रहे हैं और आगे भी हम सभी मिलकर उस आयोजन को सफल बनाएंगे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय,350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास से बनेगा जैव ईंधन,06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का होगा उत्पादन

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!