RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में नई पहल

बस्तर के माटी समाचार
जगदलपुर जिला प्रशासन बस्तर के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल में चिकित्सालय आने बाले मरीजों हेतु चिकित्सालय स्तर से बुकलेट फाईल मरीज अनुसार जारी की जावेगी मरीजों की समस्त जानकारी बुकलेट फाईल में आसानी से उपलब्ध हो पाएगी एवं ईलाज में सहायता होगी।

जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल जगदलपुर बाह्य रोगी विभाग में प्रतिदिन अनुमानित 700 मरीज इलाज हेतु चिकित्सालय आते है। चिकित्सालय आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य संबधी रिकार्ड हेतु एवं अगले फॉलोअप में पूर्व में दिए गये पर्ची नही लाने से पुनः हिस्ट्री टेकिंग एवं अन्य जांच बिन्दुओं कि आवश्यकता होती है, अतः चिकित्सालय आने वाले मरीजों हेतु चिकित्सालय स्तर से बुकलेट फाईल मरीज अनुसार जारी करने से मरीजों की समस्त जानकारी बुकलेट फाईल में आसानी से उपलब्ध हो पाएगी एवं ईलाज में सहायता होगी। इस हेतु ओ०पी०डी० बुकलेट फाईल चिकित्सा रिकॉर्ड मरीजों के चिकित्सा रिकॉर्ड नंबरों के अनुसार संख्यात्मक रूप से दर्ज किए जावेगी। मरीजों के नाम, डिस्चार्ज नंबर या डायग्नोस्टिक कोड नंबर के अनुसार रिकॉर्ड भी दर्ज किया जावेगा।

मरीज को उसकी पहली विजिट पर एक मेडिकल रिकॉर्ड बुकलेट फाईल दिया जावेगा, जिसका इस्तेमाल बाद की सभी विजिट और उपचारों के लिए किया जावेगा। इस प्रकार उसका पूरा मेडिकल उपचार एक मेडिकल रिकॉर्ड नंबर के तहत एक फोल्डर में उपलब्ध होगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!