सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार– सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे एक शख्स द्वारा कांग्रेस पार्टी क़े पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गाँधी को लेकर गाली गलौज किया गया है जिसे कॉंग्रेसी देख भड़क उठे और जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव द्वारा थाने पहुंच पुलिस अधीक्षक कोंडागांव क़े नाम शिकायत पत्र सौंपा जिसमे कहा गया है कि अश्लीलता क़े हद को पार करते हुए वीडियो बनाया गया है और जानबूझकर सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है आरोपी युवक फरसगांव ब्लॉक क़े भण्डारसिवनी ग्राम का बताया है जिसका नाम घस्सू मरकाम बताया गया है जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमुकलाल दीवान ने कहा कि हमारे नेता क़े खिलाफ इस प्रकार का कृत्य कॉंग्रेसी कतई बर्दास्त नहीं करेंगे जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव जल्द से जल्द कार्यवाही कि मांग करती है कार्यवाही में ढीलाई बरतने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा किसी प्रकार कि कार्यवाही कि जाती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन कि होगी साथ ही कार्यवाही नहीं होने पर प्रदेश स्तर में उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। शिकायत लेकर थाने पहुंचे कॉंग्रेसियों में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान प्रदेश कांग्रेस संयुक्त महामंत्री कैलास पोयाम प्रदेश कांग्रेस सचिव सकुर खान शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन इरशाद खान नंदू दीवान पार्षद योगेंद्र पोयाम कामदेव कोर्राम मीना साहू नीलांबर जाली उमेश साहू सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।