RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

कलेक्टर कुणाल  दुदावत ने समय-सीमा बैठक में की विकास कार्यों की समीक्षा एवं शाला प्रवेशोत्सव की करें तैयारीरू

सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार 24 जून 2024/ कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सोमवार को विकास कार्यों की समीक्षा की और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में 26 जून से प्रारंभ हो रही शालाओं में प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन करते हुए शाला प्रवेशी बच्चों का स्वागत करने तथा उन्हें किताब, गणवेश इत्यादि वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान वृक्षारोपण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इसके साथ ही असाक्षरों के सर्वेक्षण के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी पात्र किसानों का इसका लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही खरीफ फसल की तैयारी की समीक्षा की और खाद-बीज के उपलब्धता की जानकारी लेते हुए किसानों की मांग के अनुसार खाद-बीज का भण्डारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने केसीसी प्रदान किए जा रहे कार्य की समीक्षा करते हुए एक सप्ताह के भीतर सभी पात्र किसानों से आवेदन प्राप्त करने की कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए। वहीं पशुपालन, मत्स्यपालन और उद्यानिकी कृषि हेतु केसीसी हेतु आवेदन प्राप्त करने की गति बढ़ाए जाने पर भी जोर दिया।
कलेक्टर ने इस दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के जिन कार्यों के लिए विद्युत कनेक्शन की मांग की गई है, उनके विद्युतीकरण का कार्य तत्काल करने के निर्देश दिए। इस योजना के तहत क्रेडा द्वारा किए जा रहे कार्यों को भी 15 दिन के पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने नवीन न्याय संहिता के अंतर्गत कानूनों की जानकारी प्रदान करने के लिए सभी विकास खण्डों में कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही वकील, चिकित्सक सहित ग्रामीणों को इसमें आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नारी शक्ति से जलशक्ति अभियान के तहत जनजागरुकता कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया। उन्होंने जल संसाधन के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं वन विभाग के जल स्त्रातों की जियो टैगिंग करने के निर्देश भी दिए। सड़क दुर्घटना एवं आवारा मवेशी पर नियंत्रण, सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी ली और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करने हेतु पटवारी एवं प्राचार्यों के साथ ही ऑपरेटरों को भी प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। वहीं आवेदन करने हेतु दस्तावेजों की अपलोडिंग के समय भी जानकारों को मौजूद रहने के निर्देश दिए, जिससे कार्य में किसी भी प्रकार के त्रुटि की संभावना न रहे।
कलेक्टर ने जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों पर 15 दिन के भीतर कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के प्रगति की जानकारी ली और चेकडेम, आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवन, पीडीएस भवनों सहित अन्य निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राशनकार्ड नवीनीकरण कार्य की समीक्षा करते हुए सभी हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही आंगनबाड़ी भवनों में विद्यत कनेक्शन के साथ ही आंतरिक विद्युतीकरण के कार्य को तेजी से करने के लिए निर्देशित किया।
आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी विकासखण्ड के मापदण्डों को पूर्ण करने के लिए संबंधित विभागों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच में विलंब पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कोंडागांव, माकड़ी और केशकाल के खण्ड चिकित्सा अधिकारी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही टेक टू होम राशन प्रदाय करने के कार्य में लापरवाही पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर केशकाल वन मंडलाधिकारी एन गुरुनाथन, कोंडागांव वन मंडलाधिकारी आरके जांगड़े, अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी नवीन कुमार उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!