राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार,
सुकमा, 26 जून 2024/ रामलला दर्शन योजना के तहत जिले के 23 श्रद्धालु अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे। जनप्रतिनिधी धनीराम बारसे ने मंगलवार को बस को हरी झंडी दिखाकर दुर्ग रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया। जहां से सुबह श्रद्धालुजन स्पेशल ट्रेन में बैठकर अयोध्या के लिए प्रस्थान किया।
बारसे ने रामलला दर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां की जनता को सरकारी खर्च से अयोध्या में रामलला का दर्शन कराया जाएगा। उन्हें यात्रा के दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण एवम् संयुक्त कलेक्टर सूरज कश्यप, सीएमओ सुकमा एचआर गोंदे सहित नगर पालिक परिषद् अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
जिले के 23 तीर्थयात्रियों के लिए चयनित तीर्थयात्रियों को दुर्ग रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन द्वारा रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) की यात्रा के लिए रवाना हुए तथा यात्रा पश्चात तीर्थयात्रियों की 29 जून 2024 को देर रात रेलवे स्टेशन पर वापसी होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए सहायक उप निरीक्षक चंदू लाल छेदावी की अनुरक्षक (एस्कार्ट) के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। चंदू लाल का मोबाईल नंबर 94060-03527 है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बड़ी तेजी से मोदी जी की गारंटी को पूरा करने का काम कर रही है। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा।