राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार 26 जून 2024 / कलेक्टर हरिस.एस के अध्यक्षता में मंगलवार को मिशन वात्सल्य योजना के तहत जिला बाल कल्याण एवं सरंक्षण समिति एवं अन्य समितियों की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर हरिस.एस ने मिशन वात्सलय योजना अंतर्गत, बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड सहित अन्य समिति की कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 23-24 एवं वित्तीय वर्ष 24-25 के प्रथम त्रैमास में बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष लंबित,प्रस्तुत एवं निराकृत प्रकरणों की समीक्षा की तथा बाल कल्याण समिति में लंबित 27 प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में मिशन वात्सलय योजना अंतर्गत वैधानिक निकायो में रिक्त पदों में पद पूर्ति की स्थिति, जिला जेल के निरीक्षण की स्थिति, गुमशुदा बालको के संबंध में कार्यवाही, बाल देखरेख संस्था के निरीक्षण की स्थिति,विभिन्न बालगृहो में जिले के निवासरत बालको की वर्तमान स्थिति, बाल देखरेख संस्थाओं में निवासरत बालक एवं बालिकाओं की जाति एवं निवास प्रमाण पत्र की की वर्तमान स्थिति, बाल देखरेख संस्थाओं में निवासरत् बच्चों के विद्यालय में दाखिला की स्थिति प्रवर्तकता योजना, पश्चातवर्ती देख रेख योजना, दत्तक ग्रहण, बाल श्रम एवं सड़क जैसी परीस्थितियो में रह रहे बालकों के चिन्हांकन की स्थिति, समितियों के पुनर्गठन, वार्षिक कार्य योजना एवं राष्ट्रिय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार एक युद्ध नशे के विरुद्ध कार्य योजना पर कार्यवाही की समीक्षा की गई। साथ ही सखी वन स्टाप सेंटर की समीक्षा के दौरान अप्रैल 2023 से जून 2024 तक दर्ज प्रकरण, निराकरण, लंबित एवं दिए गए आश्रय, सखी केंद्र के नवीन भवन, रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता जैन,संयुक्त कलेक्टर सूरज कश्यप, डीपीओ संजुला शर्मा,डिप्टी कलेक्टर मधु तेता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महेश शांडिल्य, जिला शिक्षा अधिकारी जी आर मंडावी,श्रम पदाधिकारी सुनिता जोशी, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य , जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बिस्मिता पाटले, जिला बाल संरक्षण अधिकारी जितेन्द्र सिंह सहित, महिला संरक्षण अधिकारी प्रमिला सिंह,सखी केंद्र प्रशासक दलिमा गौर एवं विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।