राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 05 जुलाई 2024/ कलेक्टर हरिस.एस ने आज जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत भवन सहित विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विकासखंडवार सभी स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा अप्रारंभ एवं अपूर्ण निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, शौचालय निर्माण, भवन मरम्मत, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य निर्माण कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। बैठक में भेज्जी बालक और कन्या आश्रम, जगरगुंडा, मिसमा में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के कार्यों में भी पूर्ण गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि स्कूलों में मरम्मत या निर्माण कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरतें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सुकमा शरत चंद्र शुक्ला, कार्यपालन अभियंता अनिल राठौर, सीईओ जनपद कोंटा नारद कुमार मांझी एवं शिक्षा विभाग एवं निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।