राजु तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार 12 जुलाई 2024/ जिले में स्थापित आस्था एवं परम्पराओं के केन्द्र मातागुड़ी, देवगुड़ी, गोटूल, प्राचीन मृतक स्मारक, सेवा-अर्जी स्थलों का संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए बस्तर संभागायुक्त के निर्देशानुसार वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इसी क्रम में कलेक्टर हरिस.एस एवं सीईओ जिला पंचायत ने किया गोंगला में स्थित देवगुड़ी में पौधरोपण किया। इस अवसर पर ग्राम प्रमुख, बैगा, सिरहा, पेरमा, गुनिया, गायता, पुजारी, एवं जनप्रतिनिधियगण को उपस्थित थे।
कलेक्टर हरिस.एस ने बताया कि शासन के मंशानुरूप आदिवासी एवं अन्य परम्परागत वननिवासियों का जल, जंगल और जमीन के साथ-साथ सेवी-अर्जी स्थलों पर अटूट आस्था रखते हैं। उन्होंने बताया कि स्थलों के आसपास फलदार, फूलदार एवं छायादार पौधे यथा नीम, आम, जामुन व ग्रामवासियों के सुझाव अनुसार पौधों का रोपण विशेष अभियान के तहत किया गया।