सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनांक 14.05.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी नाबालिक बेटी दिनांक 20.04.2024 को ग्राम छिनारी वार्षिक मेला देखने अपनी सहेली के साथ रात्रि करीबन 09/00 बजे नाट देखने गई थी उसी दौरान इनकी नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया था कि रिपोर्ट पर थाना अनंतपुर में गुम इंसान और अपराध धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था विवेचना दौरान गुम इंसान को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर ग्राम नेवरा निवासी दुलबो बघेल पिता तुलसी बघेल उम्र 27 वर्ष जाति भतरा के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर अलग अलग जगह में भगाकर लेजाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना बताई जिसे दिनांक 05.06.24 को दस्तयाब किया गया था। आरोपी दस्तयाब दिनांक से फरार हो गया था मामला गंभीर एवं संवेदनशील होने से आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे (रा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपेश कुमार (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश धीवर के नेतृत्व में और सायबर टीम की मदद से आरोपी दुलबो बघेल पिता तुलसी बघेल उम्र 27 वर्ष जाति भतरा साकिन नेवरा थाना अनंतपुर जिला कोण्डागांव को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध घटित,अपना जुर्म स्वीकार करने करने पर आरोपी दुलबो बघेल को दिनांक 12.07.2024 को गिरफ्तार कर मेडिकल मुलाहिजा कराकर माननीय न्यायालय कोण्डागांव रिमाण्ड पर पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश धीवर सउनि. अभिराम मेश्राम, प्र.आर. 85 रघुनाथ कश्यप, प्रआर. 239 भावेश मण्डावी, प्रआर. 236 भूपेन्द्र मरकाम, प्रआर. 196 छबीलाल कोर्राम, आर. 466 रामजी वट्टी, आर.क्र. 561 लक्ष्मी प्रसाद बघेल, आर. 955 मनराज वटटी, आर. 965 सोपसिंह मरकाम, सायबर टीम आर.क्र. 507 चैतराम मरकाम का महत्वपूर्ण भूमिका रही।