RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा उत्तर मंडल कि कार्यसमीति बैठक

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार अटल सदन में भाजपा कोंडागांव जिले कि उत्तर मंडल कि बैठक जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा मंडल के प्रभारी जितेन्द्र सुराना मंडल अध्यक्ष मीनू कोर्राम कि उपस्तिथि में मंडल कार्यसमिति कि बैठक आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रखी गईं
दीपेश अरोरा जी ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हमने आप सभी कार्यकर्ता कि मेहनत से जीत मिली और अब आगामी चुनाव आप लोगों का हैं आप सभी कार्यकर्ता अभी से जूट जाएं और सभी मतदान केंद्र में मां के नाम से पेड़ लगाएं l

जितेन्द्र सुराना ने कहा कि भाजपा कि सरकार राज्य और केंद्र में आप सभी कार्यकर्ता कि मेहनत से बनी हैं इसलिए अब आगामी चुनाव कार्यकर्ताओं का है अभी से तैयारी में लग जाए क्योंकि सभी पंचायत में भी हमारी सरकार बने जिससे विकास भी तिगुनी हो सके l
इस बैठक में प्रमुख रूप से महेंद्र पांडे, खेम नेताम, दिलीप दिवान, महेंद्र नेताम, रैमल दिवान, हरी देवांगन, रामलाल सलाम, प्रकाश तिवारी, रामचन्द नेताम, चंदर पोयम, बिहारी दास, कनेस्वर पांडे, सुकली बाई, मनहर, हीरा नेताम, बैजू नेताम, मया राम, पुनि दास, महेंद्रा पांडे, लक्ष्मी नाथ, घेणवा मंडावी , रूपसिंह नेताम उपस्थित थे l

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!