घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार बीजापुर वन मंडल के वन परिक्षेत्र भोपालपटनम सामान्य के अंतर्गत कोंडामासम में बड़े पैमाने पर विशालकाय इमारती पेड़ों को गर्डलिंग कर कटवाया गया और वन विभाग सांठ-गांठ कर मामला रफा-दफा करने का प्रयास किया था लेकिन मीडिया अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर मामला उजागर किया गया था जिस पर वन विभाग के वन रक्षक को ही निलंबित किया गया जबकि जिम्मेदार वन परिक्षेत्र अधिकारी भोपालपटनम सामान्य की लापरवाही और अपने कर्मचारियों को परिक्षेत्र में नहीं जाने देना वन परिक्षेत्र अधिकारी भोपालपटनम की सांठ-गांठ की बू आ रही है।
आपको बता दें कि कोंडामासम में अवैध कटाई को लेकर वन मंडलाधिकारी आर रामाकृष्णा राव ने बड़ी कार्यवाही करते हुए वन रक्षक गावड़ी रमेश वन रक्षक परिसर रक्षक कोंडामासम को उनके क्षेत्र कक्ष क्रमांक 662 में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के उद्देश्य से वृक्षों की गर्डलिंग कर कटाई कर
जलाए जाने के फलस्वरूप वन अपराध प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने जैसे शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने तथा अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना किए जाने के कारण छग सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं छग सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील)नियम 1966 के नियमों के तहत निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय वन मंडल कार्यालय बीजापुर निर्धारित किया गया है ।