राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 29 जुलाई 2024/ विगत दिवस पूर्व अनुविभागीय अधिकारी, छिंदगढ़ प्रताप विजय खेस्स के अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय टीबी फोरम की बैठक आयोजित की गई। जिसमे टीबी का राज्य, जिला ओर ब्लॉक स्तर पर वर्तमान स्थिति, विभागीय सहयोग और भविष्य के नियोजन पर चर्चा हुई, साथ ही टीबी मुक्त पंचायत को लेकर चर्चा की गई। इस मीटिंग में प्रताप विजय खेस छिंदगढ़, एबीईओ, बीएमओ, आईसीडीएस, सुपरवाइज़र, संतोष चव्हाण, एसटीएलएस सुकमा, एनटीईपी टीम से एसटीएस राजकुमार सोनी छिंदगढ और पीरामल की जिला टीम से अमोल बोरकर प्रोग्राम लीडर सुकमा, राजेश सोलंकी डीपीओ सुकमा उपस्थित थे।