सुनील कुमार
कोंटा बस्तर के माटी समाचार
कोंटा ब्लॉक के बालक आश्रम किस्टाराम में एक बच्चें की मौत
कक्षा दूसरी में अध्ययन रत रहा छात्र सोढ़ी जोगा,
ग्रामीणों का आरोप है कि अधीक्षक की गंभीर लापरवाही व समय पर इलाज नहीं मिलने का बताया कारण
ग्रामीणों ने आश्रम के अधीक्षक की लापरवाही की विस्तृत जांच की मांग की।