सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार 1 अगस्त। देश में चार वर्ष पूर्व 29 जुलाई सन् 2020 को नई शिक्षा नीति लागू हुई नई राष्ट्रीय व शिक्षा नीति के चार वर्ष पूर्ण होने के न उपलक्ष्य में स्कूलों में शिक्षण सप्ताह का आयोजन किया हुआ जहां सात दिवसीय शिक्षा सप्ताह का कार्यक्रम चला जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कोंडागांव के विद्यार्थी एवं शिक्षकों द्वारा प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर बालिकाओं को नई शिक्षा नीती की जानकारी प्रदान की गई। सर्व प्रथम दिवस स्थानीय सामग्री से टीएलएम बनाया गया, शाला के प्रत्येक बच्चे ने एक-एक की टीएलएम का प्रदर्शन किया जिसे शिक्षकों के सामने बनाकर प्रस्तुतीकरण किया, इसमें सभी 6 विषयों को शामिल किया गया। जिसके अंतर्गत स्थानीय सामग्री में फूल और पत्तो के माध्यम से भारत के नक्शे की संरचना, इसी प्रकार के पोस्टर्स के द्वारा हिंदी संस्कृत सामाजिक विज्ञान गणित और अंग्रेजी विषय के विभिन्न प्रकरणों को प्रदर्शित किया गया। द्वितीय दिवस एफएलएन के माध्यम से सभी लोगों को जागरूक किया गया। खेल समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें खेले के माध्यम से बच्चों में सहयोग की भावना विकसीत की गई। जहां बच्चों को समूह में प्रतियोगिता करवाकर फिटनेस से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से अवगत कराया गया। जहां बच्चों ने खेल में खो-खो, कबड्डी, फुगड़ी खेल, रस्सी कुद, दौड़, चेस आदि खेल बच्चों ने खेला। वहीं तृतीय दिवस पर एफएलएन के माध्यम से बच्चों के द्वारा सभी लोगों को जागरूक किया गया। चतुर्थ दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा एकता भावना को विकसित करने के लिए गीत कविता एवं डांस की प्रस्तुतीकरण दी गई तथा फैंसी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पांचवे दिन डिजिटल को बढ़ावा देने के लिए यूट्यूब एवं फेसबुक बालिकाओं द्वारा बनाकर प्रदर्शन किया गया। वहीं छठवें दिन एक पेड़ मां के नाम आयोजन कर विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम विद्यालय में 100 पेड़ का पौधा रोपण किया गया और अंतिम दिवस परकस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की अधिक्षका के द्वारा आवासीय विद्यालय के छात्राओं, शिक्षकों और पालकगड़ों को न्योता भोजन भी करवाया गया। जहां सभी को खीर-पूड़ी, चांवल-दाल, सब्जी, पापड़ आदि वितरण किया गया। इस षिक्षा सप्ताह कार्यक्रम को त्यौहार के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां आवासीय विद्यालय के अधिक्षिका रघनी मरकाम और समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।