RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

मर्दापाल के साप्ताहिक बाजार में स्कूली बच्चों ने जगाई संपूर्णता अभियान की अलख

सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार, 5 अगस्त 2024/ संपूर्णता अभियान को लेकर मर्दापाल के स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य प्रर्दशन के माध्यम से साप्ताहिक बाजार में मौजूद लोगों को जागरुक किया।
रैली एवं नाटक के दौरान मर्दापाल के सरपंच एवं सचिव की उपस्थिति रही। सरपंच महेंद्र पात्र ने जनसामान्य को उद्बोधन द्वारा योजनाओं से अवगत करवाया एवं लाभ लेने का निवेदन किया।
संपूर्णता अभियान का शंखनाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 4 जुलाई से किया गया एवं सतत 30 सितंबर तक इसका प्रचार प्रसार देशभर के 112 चयनित एवं घोषित आकांक्षी जिलों को ध्यान में रखते हुए त्वरित एवं प्रभावी परिवर्तन लाने का लक्ष्य निश्चित किया।
अनेक बार जिले को सामूहिक नृत्य एवं कौशल प्रदर्शन में अवॉर्ड दिल चुके निर्देशक बृजेश पवार ने बताया कि स्टेज में प्रदर्शन से ज्यादा कठिन है लोगों के बीच सड़क या बाजार में प्रदर्शन कर जनसामान्य तक अपना संदेश स्पष्ट एवं प्रभावी ढंग से पहुंचना, जो ये नन्हे नन्हे बच्चे बखूबी कर रहे है। निर्देशन के दौरान उनके सहायक पारस कोर्राम व मालती ध्रुव रहे।
इस पूरे प्रदर्शन में विद्या,भूमिका,यामिनी, उज़ैर,भसीन,शिवांश, तुलिका,गीतिका,किरण इन छात्रों की भागीदारी रही।
पांच विषय वस्तुओं पर केंद्रित संपूर्णता अभियान
पूरे अभियान के जिलास्तरीय नोडल अधिकारी अखिलेश गायधने ने बताया संपूर्णता अभियान पांच विषय वस्तुओं पर केंद्रित है। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण,कृषि एवं जलसंसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास, कृषि एवं संबद्ध सेवाएं, अवसंरचना, सामाजिक विकास के पांच सोपानों को केंद्र मानकर संपूर्णता अभियान देश भर में चलाया जा रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!