सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार, 5 अगस्त 2024/ न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष उत्तरा कुमार कश्यप की उपस्थिति में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश एफ.टी.एस.सी (पॉक्सो) कमलेश कुमार जूर्री, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विक्रम प्रताप चन्द्र, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट शिव प्रकाश त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कु. गायत्री साय, लीगल एड डिफेंस कौंसिल कोण्डागांव के अधिवक्तागण एवं जिला कोण्डागांव के समस्त अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारी एवं पैरालीगल वालिंटियर के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिला न्यायालय परिसर कोण्डागांव में वृक्षरोपण किया गया। साथ ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने संदेश दिया की पेड़ हमें जीवित रहने के लिए जरूरी कई लाभ प्रदान करते है, जिसमें स्वच्छ हवा, साफ पानी, छाया और भोजन तक पहुॅच शामिल है। वे हमें उम्मीद और अंतदृष्टि भी देते है, और सबसे कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ रहने का साहस देते है। पेड़ हमें उॅचाई पर चढ़ते समय अपनी जड़ों से जुडे रहना सिखाते है। इस अवसर पर समस्त अधिवक्ता एवं न्यायिक कर्मचारीगण को अपने-अपने घर पर पौधा लगाने के लिए जागरूक किया गया।