RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

78वें स्‍वतंत्रता दिवस पर आईटीबीपी ने फैहराया तिरंगा

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार, छत्‍त्‍तीसगढ-15 अगस्‍त, 2024: देश के 78वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर चिखलपुट्टी, कोंडागांव में स्थित सामरिक क्षेत्रीय मुख्‍यालय (भुवनेश्‍वर), आईटीबीपी में आज श्री सुरेश तारीया, द्वितीय कमान ने तिरंगा फैहराया और राष्‍ट्रगान के साथ झंडे को सैल्‍यूट किया। इस मौके पर क्षेत्रीय मुख्‍यालय, आईटीबीपी के अन्‍य अधिकारियों और जवानों ने भी भारतीय तिरंगे को सलाम कर देश की एकता व अखंडता अक्षुण्‍ण रखने की शपथ ली।
इस अवसर पर आईटीबीपी के अमर शहीदों को याद किया गया। गौरतलब है कि क्षेत्रीय मुख्‍यालय (भुवनेश्‍वर), आईटीबीपी और इसकी अधीनस्‍थ वाहिनियों द्वारा छत्‍तीसगढ़ के कोंडागांव व नारायणपुर जिलों में वामपंथी-चरमपंथी उग्रवाद के खिलाफ साहस के साथ ड्यूटियों को अंजाम दिया जा रहा है और क्षेत्र की जनता के मन में सुरक्षा की भावना जगाने का काम किया गया है, जिसके लिए क्षेत्रीय मुख्‍यालय के डी.आई.जी. राणा युद्धवीर सिंह ने सभी को शाबासी दी है और अपना शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
सुरेश तारीया ने कहा कि इस साल स्‍वतंत्रता दिवस की थीम ‘विकसित भारत’ के स्‍वप्‍न को साकार करने में हम सुरक्षा बलों का अहम योगदान है। हमें देश की जनता की सेवा में हमेशा तत्‍पर रहना है और बल के मोटो ‘शौर्य-दृढ़ता-कर्मनिष्‍ठा’ के पथ पर चलते रहना है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे और वार्ड प्रत्याशियों के लिये किया चुनाव प्रचार,कांग्रेस के महापौर दीप्ति दुबे, वार्ड प्रत्याशियों को प्रचंड मतो से विजयी बनाये

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!