राजु तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार 20 अगस्त 2024/ कलेक्टर हरिस.एस के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के कुशल मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत गादीरास में बाजार स्थल में आयुष्मान कार्ड शिविर, स्वच्छता रैली एवं सामुदायिक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की उपस्थिति में एवं निगरानी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम दौरान ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव एवं अन्य ग्राम पंचायत के सचिव के साथ-साथ स्वच्छाग्राही स्व सहायता समूह की दीदीयां एवं ग्राम में गठित अन्य स्व सहायता समूह की दीदी , शिक्षक, स्कूली छात्र-छात्रा एवं ग्रामीण जन सम्मिलित हुए। वहीं उपस्थित अन्य ग्रामों के सचिवों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुकमा द्वारा निर्देशित किया गया कि आप अपने ग्राम पंचायत अंतर्गत स्वच्छता गतिविधि करावे एवं ग्राम को स्वच्छ बनाने में ग्रामीणो की भागीदारी को बढ़ावा दे जिससे स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता हो।
पंचायत स्तर में प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करें एवं बाजार लगने वाले ग्रामों में बाजार समाप्त होने पश्चात बाजार में स्वच्छता कार्यक्रम सामूहिक श्रमदान का आयोजन कर स्वच्छता का प्रचार प्रसार करें। वही ग्राम पंचायत गादीरास में कपड़ा सिलाई प्रशिक्षित स्व सहायता समूह की दीदियों से चर्चा करते हुए उन्नत सिलाई तकनीक, फैसन डिजाइनिंग प्रशिक्षण , उन्नांत मशीन का उपयोग कर आय बढ़ाने के संबंध में उन्मुखीकरण बहुत ही सरलता से किया , लखपति दीदी बनाना है संगठित होकर सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने प्रोत्साहित किया गया। समझाइश पश्चात सभी ने लखपति बनना सहमति दिया। दीदियों में उत्साह एवं उमंग देखते ही बन रहा है।
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गादीरास में रैली निकालकर दिया गया स्वच्छता का संदेश*
*- ग्रामों में प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता त्यौहार का होगा आयोजन*
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram