RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

*नियद नेल्लानार योजनांतर्गत स्वीकृत कार्याे को प्राथमिकता से करें- कलेक्टर*

*बिना सूचना के अनुपस्थित होने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने दिए निर्देश*

*22 से 24 अगस्त तक परिया कैंप में होगा शिविर का आयोजन*

राजु तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार 21 अगस्त 2024/ बुधवार को कलेक्टर श्री हरिस एस. ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में नियद नेल्लानार योजना एवं विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने योजनांतर्गत चिन्हांकित ग्रामों में शासन के मंशानुरूप प्राथमिकता से कार्य करने को कहा। उन्होंने नियद नेल्लानार योजना के ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंशानुरूप कार्य नही होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों को मॉबलाइज कर आयुष्मान कार्ड बनाने, टीबी स्क्रीनिंग, सिकलसेल एवं एनीमिया स्क्रीनिंग , टीकाकरण की दिशा में शत-प्रतिशत लाभान्वित करने जोर दिया। बैठक में उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड, पेंशन भुगतान, लर्निंग लाइसेंस, राशन कार्ड सहित हितग्राहियों का बैंक में खाता खोलना एवं बैंक सुविधा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

      कलेक्टर  हरिस एस. ने नियद नेल्लानार योजना क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, शिक्षा, खाद्यान्न, पेयजल सहित वहां के किसानों को किसान सम्मान निधि एवं किसान क्रेडिट कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में चल रहे संपूर्णता अभियान की विस्तार से समीक्षा कर अभियान के तहत की जा रही कार्यक्रमों को पोर्टल में नियमित रूप से एंट्री करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीडीएस भंडारण कर नियमित रूप से ग्रामीणों को समय पर राशन वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना क्षेत्र के सभी गांवों के लोगों को राशनकार्ड उपलब्ध कराने एवं प्रत्येक राशनकार्ड धारक को खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  जिले में पूर्ण हो चुके स्कूल भवनों  को शीघ्र ही उपयोग में लाने को कहा और युक्तियुक्तकरण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जगरगुण्डा एवं झापरा के लिए नवीन धान खरीदी केंद्र हेतु प्रस्ताव भेजने को कहा।

*22 से 24 अगस्त तक परिया कैंप में शिविर का आयोजन*

   कलेक्टर ने  नियद नेल्लानार योजना के तहत विकासखण्ड कोन्टा के परिया कैंप एवं आश्रित ग्राम परिया, सामसट्टी, बोरगुड़ा, बगडेगुड़ा आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने, नवीन आधार कार्ड एवं संशोधन तथा बैंक खाता खोले जाने हेतु 22 अगस्त से 24 अगस्त 2024 ग्राम पंचायत परिया में शिविर में हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देशित दिए।

*बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर शो-कॉज नोटिस जारी करने के दिए निर्देश*  

समय-सीमा की बैठक के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी अनुपस्थित होने पर कलेक्टर हरिस एस. ने बिना सूचना के कार्यालय में अनुपस्थित रहने वाले श्री एचएस गौड़ सहायक अभियंता कोंटा, श्री रितेश पैकरा उप अभियंता कोंटा, श्री दशमेश ध्रुव उप अभियंता सुकमा और आकृति ताम्रकर उप अभियंता छिंदगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!