राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 28 अगस्त 2024/ जिले में शिक्षा स्तर को बेहतर करने के लिए जिला प्रशासन ने उच्च माध्यमिक और उच्च्तर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9 वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में प्रशासन ने एक और अहम पहल की है। विद्यार्थियों को स्कूल में पढ़ने के बाद अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर पढ़ाई कराई जा रही है। इसी क्रम में जिला प्रशासन ने आंकाक्षी विकासखण्ड कोंटा सहित विकासखण्ड छिंदगढ़ में विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान किया जा रहा है। सुकमा जिले के शासकीय अशासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को गणित और विज्ञान विषय की निशुल्क कोचिंग दी जा रही है। कोचिंग के संचालन से आगामी वर्षों में मेडिकल और इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों को कक्षाओं के साथ ही प्रवेश परीक्षाओं के लिए मदद मिलेगी।
निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग के लिए विद्यार्थियों की रोजाना क्लास लगाई जा रही है। विकासखण्ड छिंदगढ़ में कन्या हाई स्कूल छिंदगढ़ में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक और विकासखण्ड कोंटा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम कोंटा में शाम 5 बजे से 7ः30 तक कक्षाएं लगाई जा रही है।
सहायक नोडल अधिकारी आशीषराम ने बताया कि प्रशासन के इस अभिनव पहल से बच्चों में गणित अंग्रेजी विज्ञान विषयों के प्रति रुचि बढ़ी है और आगे चलकर बच्चों में गणित विज्ञान संकाय के लिए बहुत सहायक सिद्ध होगा तथा नीट कोचिंग व आईआईटी कोचिंग परीक्षाओं में भी मदद मिलेगी। इन अतिरिक्त कक्षाओं से बच्चों का परीक्षाफल में भी सुधार होगा।पीपीआईए फेलो अरकजा ने बताया कि निःशुल्क कोचिंग में किसी भी स्कूल के बच्चे कोचिंग क्लास में शामिल हो सकते है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय एजुकेशन सिटी में नीट और जेईई सहित स्वामी विवेकानंद परिसर सुकमा में हास्टल वार्डन और पीएससी की कक्षाएं संचालित की जा रही है।