RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

सर्वांगीण विकास, बच्चों की शिक्षा व पोषण हो प्राथमिकता – कलेक्टर-महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

राजू तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 31 अगस्त 2024/ कलेक्टर हरिस एस.ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं सेवाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास विभाग का दायित्व जवाबदेही पूर्वक निर्वहन करें। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सूरज कश्यप, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संजूला शर्मा, सीडीपीओ, सुपरवाइजर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना की समीक्षा कर प्राप्त राशि सुनिश्चित करने एवं योजना से लाभान्वित करने को कहा। साथ ही आधार अपडेशन, बैंक एकाउंट जैसे लंबित प्रकरण को कार्याेजना बनाकर दो सप्ताह के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। ऐसी माताएं जिनकी बेटी है और उनकी उम्र 10 वर्ष से कम है उन्हें सुकन्या समृद्धि से जोड़ने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करने कहा ताकि उनके परिवार की आर्थिक संबलता हो। आंगनबाड़ी की नियमित मॉनीटरिंग के लिये उपस्थित उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कहा कि आंगनवाड़ी में बच्चों की सर्वांगीण विकास के साथ ही बच्चों की शिक्षा व पोषण प्राथमिकता पर जोर दे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, पोषण पुनर्वास केन्द्र, नोनी सुरक्षा योजना जैसे योजनाओं का लाभ सभी पात्र महिलाओं व हितग्राहियों को देना सुनिश्चित करें।
उन्होंने उपस्थित सुपरवाइजरों से कहा कि पोषण ट्रैकर ऐप में डेटा प्रविष्टि में गलतियां ना करें। सही जानकारी प्रविष्टि करें एवं रेडी टू ईट की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के साथ समय पर वितरण करना और वितरण की एंट्री नियमित रूप से एट्री करने के निर्देश दिए। साथ ही चिपुरपाल, कुंदनपाल और मिचवार के सुपरवाइजर को गंभीरता से कार्य करने को कहा। उन्होंने सेक्टर सुपरवाइजर को क्षेत्र में सतत भ्रमण कर अपने कार्याे को जिम्मेदारी पूर्वक करने को कहा। समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पदों पर भर्ती प्रक्रिया की परियोजना वार जानकारी ली और भर्ती प्रक्रिया समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले की कुपोषण दर को कम करने पर जोर देने के साथ ही, जिले में संचालित सभी एनआरसी का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने को कहा। बैठक में बच्चों में वृद्धि मापन, मोबाईल वेरीफिकेशन, कुपोषण, इमेज कैप्चर, बच्चों को गर्म पका भोजन, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम से संबंधित महिला स्व सहायता समूह को किये जाने वाले भुगतान और सक्षम आगनवाड़ी केंद्र की अद्यतन जानकारी पर विस्तृत चर्चा की गई।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!