RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

राशन कालाबाजारी मामले में दोषियों पर हो सख्त कार्यवाही-धनीराम

राजु तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार। जिले के केरलापेंदा एवं चिंतलनार और एलमपल्ली में हुए राशन कालाबाजारी के मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके राशन कालाबाजारी मामले में शामिल सभी दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाने की मांग की है। भाजपा जिला अध्यक्ष का कहना है कि चिंतलनार इलाके में कई वर्षों से लगातार चावल की कालाबाजारी की शिकायत आती रहती है। कांग्रेस के पिछले कार्यकाल में राशन कालाबाजारी से संबंधित कई मामले को दबाने की कोशिश की गई कोंटा विधायक आबकारी मंत्री कवासी लखमा के श्रेह में कई राशन कालाबाजारी फले फुले। परंतु अब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है जिससे कालाबाजारी करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही किया जा रहा है। इस मामले पर दो सेल्समेन के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की गई है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि राशन कालाबाजारी मामले में सचिव एवं अनुदेशक बिट्टू सहित शिक्षक नुप्पो भीमा का भी नाम राशन कालाबाजारी मामले में आ रहा है दो सेल्समेन पर तो कार्यवाही हुई पर सचिव पर कोई कार्यवाही इस मामले में अब तक नहीं हुई हैं। इस मामले में एक अनुदेशक का भी ऑडियो वायरल हुआ है जो की सेल्समैन से सेटिंग करने को लेकर बात करते हुए एक टीचर का भी इस मामले पर नाम ले रहा है। सेल्समेन भीमसेन अनुदेशक बिट्टू से बात करने का ऑडियो वायरल हुवा हैं। ऑडियो में अनुदेशक शिक्षक नुप्पो भीमा का नाम भी ले रहा है। इस पुरे मामले में अनुदेशक व शिक्षक की भी जांच की जानी चाहिए एक शिक्षक जैसे गरिमापूर्ण पद में रहकर राशन की कालाबाजारी करने से शिक्षक की गरिमा को खत्म करने का काम किया जा रहा है। जिस पर शिक्षक के ऊपर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए अनुदेशक एवं शिक्षक की भूमिका की भी जाँच की जानी चाहिएऔर जो भी इस मामले पर दोषी है उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना पीडीएस योजना का लाभ हर गरीब परिवार को मिले एवं इस पर काला बाजारी करके गरीबों के राशन पर डाका डालने वाले सभी लोगों पर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!